#Panipat #DelhiParallelCanal #ViralVideo
rising heat से निजात पाने के लिए लोग Delhi Parallel Canal में डुबकी लगाने पहुंच रहे है, जिस वजह पानीपत में आए दिन हादसे हो रहे है। हर तीसरे दिन नहर में डूबने से मौत हो रही है। इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए उपायुक्त पानीपत सुशील सारवान ने नहर किनारे धारा-144 लागू की है। इसके बावजूद लोग आदेशों का पालन नहीं कर रहे है। सरेआम आदेशों की धज्जियां उढ़ाई जा रही हैं। Social Media पर Delhi Parallel Canal में Bike के साथ Stunt करते हुए युवक की वीडियो वायरल हो रही है।